हेल्लो दोस्तों आज मै इस पोस्ट में बताऊंगा की आप csc से फ़ी में कैसे आधार संसोधन केंद्र खोल सकते हो अगर आप एक csc vle हो तो आप अपने csc सेण्टर पर कैसे आधार का काम कर सकते हो वो भी फी में आपको मिलेगा आधार केंद्र चलिए ये सभी बाते मै आपको इस पोस्ट माध्यम से बताऊंगा |
आज सुबह हमारे csc के md दिनेश तियागी सर ने एक tweet किया जिसमे उन्होंने बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी हमारे साथ साँझा की है
उन्होंने बताया है की सभी vle फ्री में आप कैसे आधार का कम ले सकते हो हमे इस बात का अंदायजा तो हो गया की है आधार ucl का जो काम पिछले कुछ दिनों से कुछ राज्यों में बंद था क्युकी वहा के जितने आधार सेण्टर खुलने वो खुल चुके थे और जिन्होंने बाद में आधार सेण्टर के लिए आवेदन किया था तो उनके सेण्टर ओपन नहीं हुए इसलिए आज हमारे दिनेश तियागी सर ने बताया है अगर आपके पास ये सब डाक्यूमेंट्स तैयार है तो आज ही अपने चलिए हम बताते है आपको आधार ucl लेने के लिए कौन कौन से डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी|
तो सबसे पहले तो आपके पास एक activate csc id होनी चाइये तभी आप ucl के लिए आवेदन कर सकते हो
- csc id
- CSC BANK BC
- BC CODE
- AADHAR SUPVERSIOR OR OPERATOR CERTIFICATE
- STATIC IP
अगर आपके पास ये सब डाक्यूमेंट्स तैयार है तो आज ही अपने STATE TEAM से CONTACT करके अपनी UCL ACTIVATE करवाए
कैसे जाने की आपके STATE TEAM में कौन आधार UCL का काम देखता है
तो सबसे पहले आप बैंक मित्र के पोर्टल पर जाकर आप देख सकते हो की आपके CSC STATE HEAD कौन है तो आप उनसे भी कांटेक्ट कर सकते हो या फिर हमारे इस लिंक पर जाकर भी देख सकते हो
Post a Comment
0 Comments